उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने जिले में विभिन्न स्थानों पर किया भ्रमण, सुनवाई में 30 में से 13 का मौके पर किया निस्तारण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनों के क्रियान्वयन को धरातल पर सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा जिले का भ्रमण किया गया। महिला आयोग सदस्य का स्वागत अतिथि भवन, सिंचाई विभाग, में जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश द्वारा किया गया। जिसके बाद उन्होंने विकास भवन सभागार में आयोजित "उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना" जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया और इस अवसर पर महिला सुनवाई भी की। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 30 मामले/प्रकरण सदस्या के समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमे से 13 मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराते हुए आख्या प्रेषित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में ज्यादातर मामले घरेलू उत्पीड़न, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड आदि से सम्बन्धित रहे। सदस्या ने द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामले/प्रकरण के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज , समाज कल्याण विभाग, पुष्टाहार विभाग एवं वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रियंका सिंह काउंसलर ने जन सुनवाई का संचालन किया। सदस्य ने वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां आवासित पीड़िताओं से मुलाकात की। वन स्टॉप सेंटर पर कुल 09 पीड़िताएं आवासित थीं। निरीक्षण के दौरान सदस्य ने पीड़िताओं की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और भोजन, शौचालय, फर्स्ट एड आदि की व्यवस्था को स्वयं देखा और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ राकेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार सहित प्रोबेशन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील